भोपाल। अभी थोड़े समय पहले झारखंड की शिक्षामंत्री ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को जीते जी श्रद्धांजलि दे दी थी। अब एक ताजा मामला सामने आया जब उड़ीसा के एक स्कूल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जीते जी श्रद्धांजलि देते हुए उनके सम्मान में एक दिन के लिए छुट्टी की घोषणा भी कर दी। घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, उड़ीसा के बालासोर जिले में स्थित एक प्राइमरी स्कूल के प्राचार्य कमलकांत दास ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर दे दी। हालांकि, उनके निधन की खबर झूठी थी और वे जीवित हैं।