जबलपुर। सीबीआई की छापामारी के दौरान कोचिंग संचालक संतोष गुप्ता के घर से इंदौर क्राइम ब्रांच की एक महिला पुलिस अधिकारी की बैंक पासबुक मिली है। अब इस सवाल का जवाब तलाशा जा रहा है कि यह पासबुक यहां क्या कर रही थी।
इंदौर क्राइम ब्रांच की इस महिला सब इंस्पेक्टर पर व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी डॉ. जगदीश सागर के घर में छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी कई आरोप लगे थे। महिला सब इंस्पेक्टर उस वक्त क्राइम ब्रांच टीम का हिस्सा थी। आरोप लगने के बाद तत्कालीन डीआईजी डॉ. राकेश गुप्ता ने उसे तत्काल व्यापमं घोटाले की जांच टीम से हटा दिया था।
महिंद्रा के कमरे से मिले प्रेमपत्र
व्यापमं में हुई छापामारी में अहम दस्तावेजों के साथ दो प्रेमपत्र भी मिले हैं। यह प्रेमपत्र घोटाले के आरोपी नितिन महिंद्रा के कमरे से बरामद हुए हैं। इसके साथ महिंद्रा के कमरे से सौ से ज्यादा सीडी भी मिली हैं। जो प्रेमपत्र मिले हैं, उनमें एक अंग्रेजी और दूसरा हिंदी की लिखावट वाला है। सीबीआई अधिकारी ने सीके मिश्रा की टेबल से दो एफडीआर भी जब्त की हैं। इसमें एक बीस हजार और दूसरी करीब 19 हजार रुपए की बताई जा रही है।