बुढ़ी मां का गला रेतकर खून पी गया बेटा

ओडिशा के नवरंगपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक युवक ने शराब पीने के लिए अपनी मां से रुपये मांगे। जब मां ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो बेटा अपनी बूढ़ी मां का गला काटकर खून पी गया। पुलिस ने आरोपी पुत्र रवि को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर चंदनपल्ली गांव का 35 वर्षीय शख्स रवि जानी अपनी 72 वर्षीया बूढ़ी मां सुकलदेई जानी का गला काटकर खून पी गया और फिर पागलों की तरह चीखने-चिल्लाने लगा। जब पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां के वीभत्स दृश्य को देख स्तब्ध रह गए।

इसके बाद रवि ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़कर पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक धारदार चाकू जब्त किया है। पूछताछ में रवि ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि मां उसे शराब पीने के लिए रुपये नहीं देती थी। इसीलिए उसने घटना को अंजाम दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!