अनूपपुर। यहां के जिला चिकित्सालय में बुखार से पीड़ित एक 12 साल के मासूम ने तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया। बुधवार रात को इलाज के लिए आए इस मासूम को देखने के लिए एक अदद डॉक्टर तक नहीं आया। मृत बालक का पिता अस्पताल का एक एक कमरा छानता रहा। उसे कोई नहीं मिला।
दरअसल 12 वर्षीय अमन कुमार नथेल को उसके माता पिता बुखार का इलाज कराने जिला चिकित्सालय मे शाम 4 बजे मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर आमाडांड से लाए थे लेकिन काफी वक्त गुजर जाने पर भी अस्पताल में कोई भी डॉक्टर उसे देखने नहीं आया।
डॉक्टर को ढूंढने के लिए अमन के पिता पूरे अस्पताल में कमरे छानते फिरे लेकिन उन्हें डॉक्टर कहीं नहीं मिले। जिसके बाद इलाज के अभाव में अमन की बुखार से तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
इसके बाद वही सबकुछ हुआ जो हमेशा होता है। हंगामा हुआ, डॉक्टरों को बचाने पुलिस आ गई। प्रशासन ने कहा जांच कराते हैं। सिविल सर्जन ने कहा हमारी कोई गलती नहीं, लेकिन सच यह है कि मासूम की मौत हो गई।