मंडलेश्वर/खरगोन। आत्महत्या करने के लिए नर्मदाजी में कूदी एक 20 वर्षीय युवती नदी किनारे बने दलदल में जा धंसी, उसे जिंदा बचा लिया गया है।
रविवार को छोटी खरगोन निवासी वर्षा पाटीदार (20) दोपहर में अघावन से छोटी खरगोन के लिए निकली। इसी बीच लेपा फाटे पर वह बस से उतर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह युवती कुछ देर पैदल चली और अचानक नर्मदा पर बने पुल से छलांग लगा दी। नीचे जहां युवती गिरी वहां पानी कम दलदल ज्यादा था अत: युवती धंस गई। पास खड़े युवकों ने यह देखा तो दौड़कर उसे बाहर निकाल लिया। युवकों द्वारा इसे तत्काल मंडलेश्वर ले जाया गया जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्वस्थ्य रहती है वर्षा
जिला अस्पताल में ईलाज के दौरान युवती के अभिभावकों ने बताया कि वह पीजी कॉलेज में बीकॉम की छात्रा है। वर्षा इस सत्र में अपने नाना के गांव अघावन से प्रतिदिन शहर में आती है। वर्षा की मां ने बताया कि रविवार को उसने सुबह सूचना दी कि वह कुछ दिन के लिए गांव लौटना चाहती है।
इसी बीच यह हादसे की खबर आई। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पूर्व उसे सरदर्द और मानसिक परेशानी की शिकायत पर बड़ौदा के एक अस्पताल में ईलाज के लिए भी ले गए थे। उधर वर्षा का कहना है कि उसे खुद नहीं पता कि वह कैसे बस से उतर गई और यह घटना हुई। वर्षा ईलाज कर रहे डॉ. गोविंद गुप्ता ने बताया कि स्थिति सामान्य है और ईलाज किया जा रहा है।