तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री से मिला

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने प्रदेश के कर्मचारियों की लंबित मांगों के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर कर्मचारियों की मांगों का शीघ्र निराकरण का अनुरोध किया। साथ ही मुख्यमंत्री को 30 सितम्बर को प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा एक दिवस के सामूहिक अवकाश लेने के संबंध में भी अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने संघ के प्रांताध्यक्ष अरूण द्विवेदी से कहा कि शीघ्र ही संघ के प्रतिनिधि मण्डल को चर्चा हेतु आमंत्रित करूंगा तथा मांगों का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। उन्होने प्रदेश के कर्मचारियों को 30 सितम्बर को सामूहिक अवकाश पर न जाने की सलाह भी दी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी, एल.एन. कैलासिया,देवराज सिंह राठौर, लक्ष्मीनारायण शर्मा, डा. सुरेष गर्ग, विजय रघुवंषी सहित अनेक कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

विदित हो कि प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों के निराकरण हेतु मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के छठवे चरण में संघ के आव्हान पर प्रदेश के कर्मचारी अपनी लंबित 26 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 सितम्बर को एक दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। आंदोलन की तैयारी जोरशोर से चल रही है तथा प्रदेश के 80 प्रतिशत कर्मचारियों ने अवकाश आवेदन पत्र भर दिये है।

प्रेषक -
अरूण द्विवेदी
प्रांताध्यक्ष
8989166426 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!