भोपाल। गुजरात में आरक्षण आंदोलन की आंच से मप्र के सीमावर्ती जिलों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को पुलिस मुख्यालय दिनभर गुजरात में आंदोलन को समर्थन देने आगे आए मप्र के ओबीसी-पाटीदार समाज के लोगों पर नजर रखे हुए था।
रतलाम, इंदौर, झाबुआ आदि गुजरात के सीमावर्ती जिलों व भोपाल-सीहोर में प्रदर्शनों व अफसरों को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रमों के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट पर रखा गया। सूत्रों का कहना है कि पाटीदार समाज के लोगों के सड़क पर उतरने के फैसले और हार्दिक पटेल के रतलाम या किसी अन्य स्थान पर आने की चर्चाओं के मद्देनजर रविवार शाम को इन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई थी।
कहा गया था कि जरूरी हो तो अतिरिक्त पुलिस बल के प्रबंध किए जाएं। गुर्जर चेतना मंच के अध्यक्ष देवेंद्र पटेल व हाकम सिंह ने रविवार शाम दिल्ली पहुंचकर हार्दिक पटेल से मुलाकात की है तथा आंदोलन को समर्थन का आश्वासन दिया।