आजाद रथ को मिल रहा अध्यापकों का भारी समर्थन

मंडला। नारायणगंज, बीजाडाण्डी, निवास, बिछिया, घुघरअी ब्लाकों में पहुंचा। सभी ब्लाकों में आजाद रथ का स्वागत बडे़ जोर शोर वहां के अध्यापकोें द्वारा किया गया। नारायणगंज में उमेश यादव, अजय मरावी,अभिषेक झारिया बसंत मिश्रा मुकेश पाठक प्रशांत दुबे ने बड़ी संख्या में उपस्थित साथियों के साथ किया और विशाल वाहन रैली निकाल कर बााजार चैक मे सभा का आयोजन किया गया नारायणगंज से रथ बीजाडाण्डी के लिये रवाना हुआ जहां गंगाराम यादव मोहन यादव हरियादव ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आजाद रथ का स्वागत किया। 

यहां भी विशाल वाहन रैली निकाली गई और सभा का आयेाजन जनपद कार्यालय के सामने किया गया। नारायणगंज से रथ निवास के लिये रवाना हुआ जहां सुनील दुबे,राजकुमार रजक प्रहलाद गोटियां ने अध्यापक दल के साथ स्वागत किया और सभा का आयोजन किया । आजाद अध्यापक संघ की सभाओं में अध्यापकों ने शिक्षा विभाग में संविलियन तक लडाई का संकल्प लिया और 10,11और 12 सितम्बर को स्कूलों की ताला बंदी पर सहमति दी। सभी अध्यापकों ने भोपाल 13सितम्बर को पहंुचने का वादा किया। आजाद रथ में आशीष वाजपेयी,शिवम मिश्रा, प्रेमलाल सिंगौर,राजेन्द्र चैरसिया और डी.के.सिंगौर थे। बिछिया क्षैत्र में रवाना रथ में सागर पटेल,उदयकांत अवस्थी,संतोष सोनी,दीपक कछवाहा थे। अंजनिया में मंशाराम झरिया,संजीव पटेल जयपाल झरिया ने कई अध्यापकों केे साथ स्वागत किया बिछिया में अशोक वाजपेयी, सीमा राजपूत ने स्वागत किया मवई में नंद किशोर मार्को माखन चोहान ने स्वागत किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!