दो चोटी नहीं बनाने वाली छात्राओं को स्कूल से भगाया

महोबा/उत्तरप्रदेश। राजकीय बालिका इंटर स्‍कूल की प्रिंसिपल का तानाशाही चेहरा सामने आया है।  यहां प्रिंसिपल ने सैकड़ों छात्राओं को केवल इसलिए स्‍कूल के गेट से भगा दिया गया, क्‍योंकि वे दो चोटी बनाकर नहीं आई थी। 

छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल हिटलरशाही दिखाकर हम पर रौब जमाती है। छात्राओं का यह भी आरोप है कि स्‍कूल में पढ़ाई केवल नाम की ही की जाती है। इस इकलौते इंटर कॉलेज में 4600 छात्राएं पढ़ती है। 

बताया जा रहा है कि स्कूली छात्राएं जैसे ही स्कूल के गेट पर पहुंची तो गेट पर मौजूद प्रिंसिपल ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया और डंडे का रौब दिखाकर भगा दिया। प्रिंसिपल ने एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों छात्राओं को स्‍कूल से भगा दिया। इन छात्राओं में वे छात्राएं भी शामिल थीं, जो काफी दूर से आती हैं और प्रिंसिपल के इस बर्ताव के चलते उन्‍हें घर वापिस लौटना पड़ा। 

प्रिंसिपल के इस रवैये से खफा सैकड़ों छात्राओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया। छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल हमेशा ही बदसलूकी करती है।  कभी ड्रेस तो कभी दो चोटी तो कभी बैच, कभी कोई तो कभी कोई कमी निकालकर हमारा उत्‍पीड़न किया जाता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });