नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित कौड़ीहार के नवाबगंज इलाजे में एक आदमी ने चौथी बेटी के जन्म देने पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। आरोपी नशे में धुत होकर घर आया। उसके बाद उसने अपनी पत्नी की बेलन, चिमटे और डंडों से इतना मारा कि वह लहुलूहान हो गई।
जानकारी के मुताबिक रसूलपुर चांधी के मजरा रामपुर में रहने वाला लाखन सिंह उर्फ अज्जू गाड़ी चालक है। उसका बड़ा भाई मलखान सिंह और छोटा तहसीलदार सिंह भी ड्राइविंग करता हैं। लाखन की शादी नौ साल पहले भदोही में सीमा सिंह के साथ हुआ था। दोनों को एक के बाद एक चार बेटियां हुईं। सबसे बड़ी बेटी सात साल की रिया, उससे छोटी पांच साल की प्रिया, चार साल की दिया और चौथी बेटी का जन्म अभी पांच सितंबर को हुआ।
बताया जा रहा है कि लाखन पहले ही तीन बेटियां होने से नाराज था। वह सीमा को धमकाता रहता था और नशे में घर आकर उसके साथ मारपीट भी करता था। जब सीमा चौथी बार प्रेग्नेंट हुई तो लाखन ने सीमा को धमकी दी कि अगर अबकी बार भी बेटी हुई तो वह जिंदा नहीं रहेगी।