खाप पंचायत में प्रेमी युवक की हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में खाप पंचायत के दौरान प्रेमी युवक की हत्या कर दी। यह युवक अपने ही स्कूल की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में था। लड़की के परिवारजनों को यह मंजूर नहीं था। इसीलिए यह पंचायत बुलाई गई थी।

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर की जानकारी के अनुसार, महुलासोल हाई स्कूल में पढऩे वाला मोमिन 10वीं में पढऩे वाली एक छात्रा से प्रेम करता था। इस पर लडक़ी के घरवालों को मंजूर नही था। दोनों के परिवारों के बीच विवाद को खत्म करने के लिए गुरुवार को पंचायत बुलाई गई। इस पंचायत में प्रेमी युवक मोमिन को अकेले बुलाया गया था।

मोमिन के पिता शेख हुरमत अली ने बातचीत के दौरान कहा कि वे लोग इस मसले के कारण होने वाले गंभीर परिणामों को लेकर डरे हुए थे लेकिन बड़े–बुजुर्गों ने इस बात का भरोसा दिलाया कि मिल बैठकर शांति से इस मामले का निपटारा कर दिया जाएगा। इस पर उन्होंने मोमिन को उस पंचायत में अकेले जाने दिया।

उन्होंने बताया कि पंचायत में जैसे से ही लडक़ी के पिता, चाचा और भाई आए, वैसे ही उन लोगों ने मोमिन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पंचायत में युवक को बात करने का अवसर तक नहीं दिया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });