भोपाल। मप्र में लगातार बढ़ रहे गुंडाराज पर मप्र विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उनका कहना है कि हालात नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं और सरकार को इस मुद्दे पर सदन में जवाब पेश करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर विशेष चर्चा की जाना चाहिए। इसके लिए विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया जाए।