पुष्कर। अजमेर की कलेक्टर डॉ. आरुषि ए. मलिक सफाई के मामले में किसी अभियान या सप्ताह का इंतजार नहीं करतीं। यदि उन्हें कहीं कचरा दिखाई देता है तो तत्काल सफाई करवातीं हैं, कोई नहीं मिलता तो खुद जुट जातीं हैं। वो पुष्कर मेले की व्यवस्था देखने दौरे पर निकली थीं। हैरिटेज वॉक के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को अव्यवस्थाओं से रूबरू होना पड़ा। जगह-जगह गंदगी बिखरी मिली तो कलेक्टर ने अपने हाथों से ही सड़कों पर बिखरा कचरा उठाया, लेकिन उन्हें कचरा डालने के लिए कहीं कचरा पात्र नहीं दिखाई दिया। मेला स्थल पर हर जगह गंदगी देख खुद उसकी सफाई में लग गईं।
सफाई के बाद उन्होंने वहां के दुकानदारों को फटकार लगाई फिर ईओ को अभियान चलाकर सफाई कराने तथा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों को आर्थिक दंड से दंडित करने के निर्देश दिए।
पुष्कर को क्लीन सिटी बनाना है
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि उनकी मंशा है कि तीर्थ नगरी पुष्कर जिले की सबसे क्लीन सिटी बने। इसके लिए उन्होंने पालिका प्रशासन के साथ-साथ कस्बे के सभी पार्षदों व नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा की।
पहले भी अपने सफाई अभियान को लेकर बटोर चुकी हैं सुर्खियां
महिला कलेक्टर मलिक पहले भी अपने सफाई अभियान के कारण चर्चा बटोर चुकी हैं। जब पूरे भारत में नेता और अभिनेता फोटो खिंचवाने के लिए दिखावे के सफाई अभियान में लगे थे तब कलेक्टर डॉ. आरुषि ए. मलिक अपने कर्मचारियों संग मिलकर ऐसी सफाई की थी कि उनका चेहरा भी काला हो गया था। उस समय उन्होंने पहले झाड़ू लगाया था फिर फावड़े कचरे को इक्कठा कर उसे डस्टबीन में डाला था।