भोपाल। शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रान्ताध्यक्ष सतानन्द मिश्र ने स्कूल शिक्षा विभाग एवं म0प्र0 शासन से एम. शिक्षा मित्र - ई-अटेंडेस योजना में संशोधन हेतु सुझाव एवं माॅग पत्र सौंपा है - जिसमें आठ सूत्रीय माॅग शामिल है - ‘‘ एप ‘‘ में शिक्षक उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकों, अध्यापकों का लंबित वेतन, एरियर्स, पदोन्नति, क्रमोन्नति की शिकायत एवं समयबद्ध निराकरण का आप्सन होना चाहिए, तथा संकुल, जिला, प्रदेश स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायत का भी आप्सन होना चाहिए । प्राथमिक- शिक्षक से लेकर सचिवालय एवं मंत्रालय तक एप की कनेक्टिविटी होनी चाहिए, ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों में शिक्षकों के लिए आवास उपलब्ध कराये जावें । अल्प वेतन या मानदेय वाले शिक्षकों को मोबाइल सेट एवं इंटरनेट भत्ता दिया जाय। महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पृथक-पृथक योजना लागू की जाय । तकनीकी खराबी या आपदा पड़ने पर शिक्षक दण्डित न हों, इसकी व्यवस्था की जाय । प्रदेश के किसी भी विभाग के कर्मचारी ई-अटेंडेन्स में शमिल नहीं है, मात्र शिक्षक ही पात्र है, तो शिक्षकों से वृत्तिकर समाप्त किया जाय। नगरों एवं महानगरों के शिक्षक 01 तारीख को वेतन प्राप्त करते हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी 15 तारीख के बाद वेतन प्राप्त होता है । वेतन भुगतान की एक समान तिथि निश्चित की जाय । निरीक्षणकर्ता अधिकारियों के लिए भी लोकेसन आप्सन निश्चित किया जाय । आदिम जाति कल्याण विभाग में भी स्कूल शिक्षा विभाग के नियम लागू किये जाये । तथा राज्य शिक्षा केन्द्र एवं आयुक्त लोक शिक्षण कार्यालय का एकीकरण किया जाय । आदि प्रमुख सुझाव मान्य करने एम0 शिक्षा मित्र योजना में संशोधन कर लागू करने की माॅग की गई ।