भोपाल। राजधानी के अंबेडकर हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा के साथ हॉस्टल के ही एक कर्मचारी ने छेड़छाड़ कर डाली। घटना सुबह सेवेरे की है।
श्यामला हिल्स पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर होस्टल के नीलेश जैन नामक कर्मचारी ने सोमवार सुबह अपने कमरे में सो रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने पुलिस को बताया कि नीलेश सुबह अचानक उसके कमरे में घुसा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। नींद खुलते ही उसने शोर मचाया, छात्रा की आवाज सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे गए। मामले की जांच कर रहे टीआई दिनेश जोशी ने बताया कि फिलहाल नीलेश के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है।