भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि झाबुआ जिले के पेटलावद में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अरूण यादव इस दुखद घटना में मृत लोगों को लेकर लाशों पर बेशर्म राजनीति कर रहे है, जो कि निंदनीय है। उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा, लोकसभा एवं नगरीय निकाय चुनाव में लगातार कांगे्रस की हार से अरूण यादव बौखला रहे है और वे बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगा रहे है।
उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद उच्च स्तरीय बैठक कर रिटायर्ड न्यायाधीश की निगरानी में घटना की न्यायिक जांच के लिए आदेश दिया है। घटना के तत्काल बाद प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाबूलाल गौर,प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज घटनास्थल पहुंचें और मृतकों के परिजनों एवं हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर प्रषासन को आवष्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों 2-2 लाख रू. मुआवजें की घोषणा की एवं घायलों को 50-50 हजार रू. सहायता प्रदान की।
श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि हादसे पर बेशर्म राजनीति करना कांगे्रस ओछी मानसिकता का प्रतीक है। मध्यप्रदेश में कांगे्रस की जमीन खिसक चुकी है। लगातार चुनाव में एक के बाद एक मिल रही हार से हताश और निराश कांगे्रस मध्यप्रदेश सरकार को बदनाम करनें के मौके ढूंढती है। उन्होनें कहा कि कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव को हादसों पर राजनीति करने में शर्म आना चाहिए। लोकतंत्र में ऐसे कृत्य करने वालों की जितनी निंदा की जाये वह कम है।