मॉर्निंग वॉक पर निकले स्टूडेंट की मौत

उज्जैन। महिदपुर में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक स्टूडेंट की शिप्रा में डूबने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि उसे तैरना आता नहीं आता था, लेकिन दोस्तों ने उसे गहरे पानी में खींच लिया जिससे उसकी मौत हो गई। 
परिजनों के मुताबिक 17 वर्षीय समीर सुबह चार दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। वहां से सभी दोस्त नहाने के लिए शिप्रा नदी पर चले गए। समीर को तैरना नहीं आता था, लेकिन दोस्तों के साथ वह भी गहरे पानी में उतर गया था। 

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि समीर को डूबता हुआ देखकर उसके चारों दोस्त मौके से भाग खड़े हुए। उन्होंने परिजनों को भी घटना की जानकारी नहीं दी। 

शिप्रा नदी के किनारे कुछ लोगों ने कपड़े पड़े हुए देखे, तो उन्हें किसी के डूबने का अंदेशा हुआ। स्थानीय रहवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को खोज निकाला। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });