झाबुआ। पेटलावद ब्लास्ट मामले में आरोपी भाजपा नेता राजेन्द्र कासवा का बार काउंसिल ने बहिष्कार कर दिया है। अब कोई भी वकील कासवा की पैरवी नहीं करेगा। इसके अलावा जैन समाज ने भी कासवा परिवार का बहिष्कार कर दिया है।
जिला बार काउंसिल ने पत्र लिखकर स्टेट बार काउंसिल से भी आग्रह किया है कि इस दर्दनाक हादसे के आरोपी राजेंद्र कासवा की हाईकोर्ट में पैरवी न करें। जिससे इसे कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। इसके अलावा आरोपी राजेंद्र के परिवार का श्वेतांबर तेरापंथी जैन समाज ने सामाजिक बहिष्कार करते हुए संगठन ने सभी पदों से निलंबित कर दिया है।
पेटलावद में हुई 88 मौतों का जिम्मेदार कासवा बताया गया है। हादसे के बाद से ही उसका पूरा परिवार फरार है। पुलिस ने कासवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।