फरीदाबाद/हरियाणा। आजादी से आजतक चले आ रहे जातिगत आरक्षण के विरोध में जाटों को छोड़कर सभी जातियां लामबंद होने लगी है। भिवानी में सवर्णों जातियों के संगठन जिनमें राजपूत, अग्रवाल, पंजाबी और ब्राहमण शामिल थे, उन्होंने एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल कर जातिगत की बजाए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की।
जहां एक तरफ जाट आरक्षण की मांग कर रहे हैं, वहीं जाटों के अलावा दूसरी सवर्णों जातियां जाति के आधार पर जारी आरक्षण के रावण को खत्म कर सभी के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग कर सरकार के लिए एक ओर परेशानी खड़ी कर रहे हैं।
नेकीराम पार्क में राजपूत यूथ ब्रिगेड, हरियाणा पंजाबी स्वाभिमान संघ, परशुराम सेना और अग्रवाल सभा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और जातिगत आरक्षण के विरोध में एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की. सभी स्वर्ण जातियों ने एक साथ मिलकर आरक्षण को जातिगत की बजाए आर्थिक आधार पर सभी को देने की मांग की।