जिंदगी में ऐसे मौके कई बार आते हैं जब आप एंड्रॉइड फोन से खींचे गए फोटो का तुरंत प्रिंट पाना चाहते हैं परंतु ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाता, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आप अपनी जेब में पूरी प्रिंटिंग मशीन लेकर चल सकते हैं। एक पॉकेट में एंड्रॉइड फोन तो दूसरी में एंड्रॉइड प्रिंटर।
ये ऐसे प्रिंटर होते हैं जिन्हें आसानी से पॉकेट में रखा जा सकता है और जरूरत के वक्त कभी भी और कहीं भी प्रिंट ले सकते हैं। इसे आप पोर्टेबल या कॉम्पैक्ट प्रिंटर भी कह सकते हैं।
मार्केट में माइक्रोमैक्स के टेलिवेंचर Yu का YuPix प्रिंटर मौजूद है। जो मुश्किल वक्त में आपके बहुत काम आ सकता है। ये खास एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बनाया गया है। जिसकी कीमत 6,999 रुपए है।
YuPix प्रिंटर के फीचर्स :
YuPix पॉकेट साइज प्रिंटर है, जो किसी भी इमेज को 60 सेकंड यानी एक मिनट में प्रिंट करेगा। इतना ही नहीं, जब इसे वाई-फाई या NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) के साथ कनेक्ट किया जाएगा, तो इसकी स्पीड 10 गुना ज्यादा तेज हो जाएगी। ये कलर प्रिंटर है, जो एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के साथ पूरी तरह कम्फर्टेबल है। कंपनी का दावा है कि इस प्रिंटर में खास यूनिक कार्ट्रिज दी है, जो साफ करने की जरूरत नहीं होती। यूजर इस प्रिंटर से एक साथ 10 कॉपी प्रिंट कर सकता है।