ग्वालियर। मप्र में कांग्रेस की सरकार गए 15 साल होने को हैं, लेकिन कांग्रेसी नेता लोगों से वसूली अब भी वैसी ही कर रहे हैं जैसी सत्ता के समय किया करते थे और जिनके कारण कांग्रेस कभी वापस यहां सरकार नहीं बना पाई। ताजा मामला एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग का है।
ग्वालियर में पड़ाव थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर कमल शर्मा के घर के बाहर शनिवार रविवार दरमियानी रात बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी। गोली कमल शर्मा के घर के बाहर खड़ी कार में लगी। घटना की जानकारी तत्काल पड़ाव थाना पुलिस को दी गई।
यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कमल शर्मा की मानें तो उनकी ओहदपुर इलाके में कुछ जमीन है जिस पर जब वे काम करने गए थे तो कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर ने उनसे टेरर टैक्स के तौर पर चालीस लाख रुपए मांगे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को की थी।
कमल शर्मा ने कहा कि शिकायत करने के बाद शनिवार- रविवार दरमियानी रात को उनके घर पर फायरिंग हुई है इसलिए उन्हें यकीन है कि उनके घर के बाहर कांग्रेस नेता ने ही हमला करवाया है।