रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। पलेरा नगर पंचयात वार्ड क्रमाॅक 13 मे निवासरत एक विवाहिता महिला को उसके पति ने चरित्र संदेह होन पर मारकर फाॅसी पर लटका दिया और पति पुलिस थाना रिपोर्ट करने पहुॅच गया कि मेरी पत्नि ने फाॅसी लगाकर खुद खुशी कर ली। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुॅचकर निरीक्षण किया निरीक्षण दौरान पुलिस को शंका हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी पति रघुबीर यादव ने बताया कि हमारे बडे भाई के साले के साथ मिलकर हम दोनो ने घटना को अंजाम दिया और पत्नि मनीषा की हत्या कर शव को फाॅसी पर लटकाया था। पुलिस ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया।