भोपाल। राजस्थान सरकार ने प्राध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए नया आइडिया खोज लिया है। वहां रिटायर्ड शिक्षकों की भर्ती इस पद पर की जा रही है। स्वभाविक है कि यह एक संविदा नियुक्ति होगी लेकिन सरकार के लिए सुकून वाली बात यह है कि वो कभी भी नियमितीकरण के लिए आंदोलन नहीं करेंगे।
यह कवायद स्कूली शिक्षा सुधारने के नाम पर की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा में बडी संख्या में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच हजार शिक्षकों को संविदा पर लगाने की स्वीकृति शिक्षा विभाग को दी है। प्राध्यापक स्कूल शिक्षा के यह पद समेकित पारिश्रमिक के आधार पर भरे जाएंगे और सेवानिवृत्त प्राध्यापक या उससे उच्च पद से सेवानिवृत्त शिक्षक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा स्वीकृत पदों का जिलेवार निर्धारण कर सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचित भी किया जा चुका है।
संविदा पर पुनर्नियुक्ति के इच्छुक शिक्षक पांच अक्टूबर तक सम्बन्धित जिला शिक्षा अधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आवेदन के साथ सेवानिवृत्ति के आदेश की प्रति, पेंशन विभाग द्वारा जारी पीपीओ की प्रति और सम्बन्धित विषय में अधिस्नातक की शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।