मुरैना। रेत माफिया ने बानमोर थाना प्रभारी की गाड़ी को टक्कर मारकर पलटाने का प्रयास किया। हमले में थाना प्रभारी अजय चानना और स्टाफ बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस सुबह 6 बजे चंबल की अवैध रेत से भरे दो ट्रेक्टरों का पीछा कर रही थी। तभी बानमोर के छह नंबर चौराहे पर पुलिस की गाड़ी पर यह हमला हुआ।
ट्रेक्टर का टायर निकल जाने के बाद भी ड्राइवर उसे दौड़ाता रहा। पुलिस ने पीछा कर ट्रेक्टर को पकड़ा, लेकिन ड्राइवर फरार हो या। 2011 में बानमोर थाना क्षेत्र के इसी हाईवे पर पत्थर माफिया ने आईपीएस नरेंद्र कुमार की कुचलकर हत्या कर दी थी।