जबलपुर। यहां बिजली चोरी का एक रोचक मामला प्रकाश में आया है। एक व्यक्ति ने 4 किलोवाट का कनेक्शन लिया और अपना मीटर जला दिया। उसे मालूम था बिजली कंपनी मीटर नहीं बदलेगी, बल्कि एवरेज बिलिंग करेगी। हुआ भी ऐसा ही। बस फिर क्या था, उसने आसपास के 8 घरों में बिजली बांट दी और सारे लोग मिलजुलकर बिजली जलाने लगे। दरअसल हर हरकत को अंजाम देने वाला शख्स बिजली कंपनी से नाराज था। कंपनी मनमाना बिल भेज रही थी और आपत्ति की सुनवाई भी नहीं हो रही थी। बिजली कंपनी से बदला लेने के लिए उसने यह हरकत की।
बताया जाता है कि सूरतलाई स्थित संस्कार सिटी के नाम से बिजली कनेक्शन लिया गया था। कनेक्शन चार किलोवाट का स्वीकृत था। इस कनेक्शन से करीब आठ उपभोक्ताओं को कनेक्शन बांट दिए गए थे। एक तरह से खुद की बिजली सप्लाई की जा रही थी। गड़बड़झाले के लिए उपभोक्ता द्वारा मीटर जला दिया गया था। मीटर बंद होने से बिजली की खपत पता नहीं चल रही थी, जिससे बिल भी एक जैसा आ रहा था। जब बिजली अधिकारियों ने जांच की तो चार किलोवाट की खपत बढ़कर 15 किलोवाट निकली। यह देखकर विजिलेंस के अधिकारी भी हैरान रह गए।