ग्वालियर। सरकारी स्कूलों में अब छुट्टी पर जाने से पहले शिक्षक को अपने अवकाश की सूचना विभाग प्रमुख को एसएमएस के जरिए देनी होगी। इस एसएमएस को छुट्टी के लिए आवेदन के रूप में स्वीकार किया जाएगा। अगर शिक्षक बिना किसी सूचना के अवकाश मनाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षकों को इस बात के निर्देश दे दिए गए हैं कि वे छुट्टी की जानकारी एसएमएस के जरिए भेजें। वे अपनी सूचना को एम शिक्षा मित्र एप की मदद से सीधे विभाग के एजुकेशन पोर्टल पर भेज सकते हैं। इस सूचना के आधार पर ही उसका अवकाश स्वीकृत कर उसे छुट्टी स्वीकृत होने का एसएमएस भेजा जाएगा। इस जानकारी को जिले के प्रमुख अधिकारी भी देख सकेंगे।
ये होगी कार्रवाई
बिना सूचना के छुट्टी मनाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। इस कार्रवाई में शिक्षक का वेतन काटना और वेतनवृद्घि तक रोकी जा सकती है।
इनका कहना है
जिले के संकुल प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी शिक्षकों के मोबाइल नंबर की सूची अपडेट करें। इस सूची के आधार पर शिक्षक एप के माध्यम से लिंक रहेंगे। बिना छुट्टी की पूर्व जानकारी दिए किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं होगा।
सुभाष शर्मा, डीईओ ग्वालियर