धार में छात्रा ने मनचले को चप्पलों से पीटा: वीडियो वायरल

धार। पीजी कॉलेज की छात्रा द्वारा छेड़छाड़ करने वाले छात्र की चप्पल से पिटाई करने वाला कथित वीडियो वायरल हो गया। हालांकि अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं की गई है और न ही महाविद्यालय प्रशासन को।यह वीडियो कब का और किस स्‍थान का है इस बात की पुष्टि से करने से सब इंकार कर रहे हैं।

महाविद्यालय परिसर और बाहरी क्षेत्र में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं अकसर होती रहती हैं, लेकिन वे प्रकाश में नहीं आती हैं। शनिवार रात सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ है। इसमें महाविद्यालय परिसर में ही छात्रा ने साहस दिखाते हुए छेड़छाड़ करने वाले मनचले को सबक सिखाया।

पिटाई हुई तो बोलने लगा दीदी
छात्रा के साहस की तारीफ करना होगी। छात्रा ने छात्र को न केवल पीटा बल्कि उसे बचाने के लिए कोई आगे आया तो उसे भी पीछे हटने को मजबूर किया। पिटाई होते देख युवक दीदी बोलने लगा और यह तक कहने लगा कि मेरी बहन है। दूसरी तरफ कुछ छात्र तमाशा देख रहे थे।

जानकारी नहीं
महाविद्यालय परिसर में छेड़छाड़ करने वाले छात्र की पिटाई का वीडियो आने की जानकारी मुझे नहीं है। मैं शासकीय कार्य से एक सप्ताह से भोपाल हूं। यदि शिकायत मिलती है तो उसमें नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. जेडी गुप्ता, प्राचार्य, पीजी काॅलेज, धार

शिकायत पर तत्काल होगी कार्रवाई
पीजी कॉलेज में चर्चाओं को लेकर नौगांव थाने पर कोई शिकायत नहीं आई है। यदि शिकायत आती है तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
रवींद्र मिश्रा, थाना प्रभारी नौगांव धार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!