भोपाल। राजधानी में एक बेरोजगार युवक ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वो सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहा था परंतु नहीं मिली, गुजर बसर के लिए प्राइवेट नौकरी करने लगा तो वो भी छूट गई। डिप्रेशन में उसने जहर खा लिया।
पिपलानी पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय रविशंकर शर्मा विदिशा में एक निजी कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी विदिशा में नर्स है। रविशंकर का एक मकान सिद्धार्थ लेकसिटी में है। जिसे उसने किराए पर दे रखा था लेकिन किराएदार के चले जाने के बाद से खाली पड़ा था। उसका परिवार आसरा ऐवेन्यू में रहता है। नौकरी छूट जाने के साथ ही मकान का किराया न मिलने के कारण रविशंकर आर्थिक रूप से तंग चल रहा था।
गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी मां के पास पहुंचा और अपने मकान की चाबी ली। कुछ देर बाद रविशंकर ने बहन रेखा को फोन कर जहर खाने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बदहवास परिजन सिद्धार्थ लेकसिटी पहुंचे और रविशंकर को नजदीक के एक अस्पताल में ले गए। हालत बिगड़ती देख उसे इलाज के लिए रेडक्रॉस अस्पताल लाए। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। पिपलानी पुलिस के मुताबिक तलाशी में अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। संभवतः आर्थिक तंगी के कारण रविशंकर ने आत्मघाती कदम उठा लिया होगा। मामले की जांच की जा रही है।