रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। ओरछा नगर पंचायत मे आज पुलिस को उस समय बडी सफलता मिल गई। जायलो एसयूवी को एंबूलेंस बनाकर घूम रहे एटीएम डकैत उसके हाथ लग गए। सभी यूपी के रहने वाले हैं एवं बताया जा रहा है कि वहां से वारदात करके फरार हुए थे। गाड़ी में कुल 8 डकैत थे, परंतु पुलिस केवल 4 डकैतों को ही गिरफ्तार कर पाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ओरछा नगर पंचायत मे एक चार पाहिया एम्बुलेंस जायलो गाडी यूपी 93 टी 5210 नगर मे घूम रही थी। गाडी पर संदेह होने पर पुलिस ने गाडी का पीछा किया पुलिस की भनक लगते ही उसमे से कुछ बदमाश बच निकले और पुलिस ने गाडी सहित चार बदमाशों को पकड लिया। तलाशी के दौरान गाडी मे चार बदमाश, तीन देशी कटटा, 6 जिन्दा कारतूस, गैस कटर, गैस सिलेंण्डर एक बडा एक छोटा, हाथ के दस्ताने, सारिया एटीएम काटने की मशीन यंत्र बरामद किये। बदमाश झाॅसी यूपी के इलाके मे एटीएम मशीन को लूट चुके हैं। पुलिस चारों बदमाशों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।