नईदिल्ली। डेंगू से पीड़ित एक 7 वर्षीय मासूम की मौत के बाद उसके मां-बाप ने भी 4 मंजिला मकान से कूदकर सुसाइड कर लिया। पता चला है कि यहां के 2 प्राइवेट हॉस्पिटल्स ने बच्चे का इलाज करने से इंकार कर दिया था।
डीसीपी (दक्षिण) प्रेम नाथ ने बताया कि पीडि़तों की पहचान लक्ष्मीचंद्र और बबीता राउत के रूप में की गयी है और दोनों ओडिशा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दंपति ने उडि़या में लिखे अपने एक पेज के सुसाइड नोट में कहा है कि इसमें किसी की गलती नहीं है और यह उनका निर्णय है।
दंपति के एक मात्र बेटा अविनाश संदिग्ध रूप से डेंगू से पीडि़त था और कथित रूप से पूर्व में दो प्रमुख अस्पतालों ने उसे भर्ती लेने से इंकार कर दिया था जिसके बाद आठ सितंबर को उसकी मौत हो गयी थी।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुये दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने दो अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।
गुरूवार और शुक्रवार के दरम्यानी रात में दंपति का शव उनके एक पड़ोसी ने देखा। दंपति ने अपने हाथों को पीछे से एक साथ दुपट्टा से बांध रखा था।
पुलिस ने धारा 174 के तहत एक जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मीचंद्र एक निजी कंपनी में काम करता था और उनका परिवार लाडो सराय में एक अपार्टमेंट में किराए के दो कमरे के मकान में एक साल से अधिक समय से रह रहा था।