प्रेमिका ने प्रेमी को शराब मे जहर मिलाकर पिलाया: प्रेमी की मौत

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। नगर के ढोगा पर निवासरत राम सिंह यादव को बीती रात मे बसगोई गाॅव मे उसकी प्रेमिका ने शराब मे जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। हालत बिगडने पर उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत

रामसिंह पुत्र आशाराम यादव 35 बर्ष निबासी ढोगा टीकमगढ गत दिवस बसगोई गाॅव की कहकर गया था। मृतक के भाई का आरोप है कि बसगोई गाॅव मे एक अन्य बुनकर जाति की लडकी से उसका प्रेम प्रसंग काफी लंबे समय से चल रहा था। जिससे वह मिलता रहता था। और उससे मिलने गत दिवस बसगोई गया हुआ था। रात करीब 9 बजे के लगभग बसगोई गाॅव से फोन आया कि राम सिंह शराब के नशे मे उत्पात मचा रहा हे और उसकी हालत खराब है, उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई का आरोप हें कि अपने भाई रामसिंह का विवाह 6 माह पहले किया थां। उसकी प्रेमिका विवाह के लिये दवाब डाल रही थी। जिसमे वो असफल रही और परिजनों ने उसका विवाह यादव समुदाय मे कर दिया और इसी बेवफाई का बदला लेने के लिये उसने भाई रामसिंह को बुलाया और शराब मे जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!