सेंधवा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का कहना है कि आज शराब की लत की तरह एंड्रॉइड फोन की लत युवाओं को लग गई है।
यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेेने आए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एंड्रॉइड की वजह से युवाओं की शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मनुष्य सामाजिकता से दूर हो रहा है। श्री चौहान ने सेंधवा जिला सहकारी बैंक के नए भवन का लोकार्पण किया। इस बीच उन्हें घेरकर काॅलेज के विद्यार्थियों ने आवास भत्ते सहित अन्य मांगें बताई।