इंदौर। लड़के ने बताया कि उसका राखी से 1 साल पहले ही प्रेम संबंध शुरू हुआ है। पहले हम केवल अच्छे दोस्त थे। साथ रहने के कई ख्वाब देखे। शादी भी करना चाहते थे, लेकिन घर वालों को मिलना-जुलना भी पसंद नहीं था। हमारी जातियां भी अलग थीं। भागकर शादी नहीं करना चाहते थे। एक दिन राखी ने फैसला किया कि हमें मर जाना चाहिए, लेकिन मैंने मना कर दिया। सुबह वह कोचिंग का बोलकर घर से निकली। मुझे कॉल किया और कहा कि हमे साथ जीना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हम शिप्रा में जाकर जान दे देंगे। मैं भी पीछे-पीछे बाइक से आया। रास्ते मे मेरी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। मैं वहीं रुककर पेट्रोल भरवाने लगा। राखी को रुकने को कहा, लेकिन वह नहीं रुकी। कुछ ही मिनट बाद राखी का फोन आया कि मैं जा रही हूं, तुम अपना ख्याल रखना। मैं दौड़कर नदी किनारे पहुंचा। राखी की स्कूटी खड़ी थी और चप्पल बाहर थी। समझते देर नहीं लगी और मैं भी कूद गया, लेकिन मैं बदकिस्मत था और बच गया।
- युवती का नाम: राखी मुरलीधर झूने (19) सुगनी देवी कॉलेज से बीकॉम फाइनल की छात्रा
- निवासी: भोलेनाथ धाम, हीरानगर
- युवक का नाम: सोनू पिता अनिल