बचाई बैंक डकैती, गार्ड शहीद

भोपाल। बैंक डकैती यदि हो जाती तो एक सनसनीखेज खबर थी, लेकिन एक गार्ड ने उसे बिफल कर दिया। वो डाकुओं से संघर्ष करते हुए शहीद हो गया, लेकिन उसने डकैती नहीं होने दी।

सीहोर जिले के शाहगंज-बकतरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1.30 से 2 बजे के बीच डकैती की कोशिश हुई। डकैत बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए। लुटेरे अपने साथ गैस कटर लेकर आए थे, लेकिन माना जा रहा है कि गैस खत्म हो जाने के कारण वे तिजोरी नहीं काट पाए।

पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में CCTV से पता चलता है कि, बैंक के गार्ड नाहर सिंह ने डकैतों से मुकाबला किया, लेकिन रॉड से पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस का अनुमान है कि गार्ड नाहर सिंह ड्यूटी पर था। रात को कुछ बदमाश बैंक में तिजोरी ले जाने की नीयत से घुसे। गार्ड ने डकैतों को देख लिया, तो उन्हें ललकारा। इसी बीच गार्ड और डकैतों के बीच हाथापाई हुई। डकैतों ने रॉड से नाहर पर हमला किया। अधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह पता चली, जब आसपास के लोगों ने बैंक की दीवार टूटी देखी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });