रायसेन। बेगमगंज में मिड डे मील के लिए आए करीब 50 क्विंटल गेंहू को बाजार में बेचने का मामला सामने आया है। गेंहू को ट्रेक्टल-ट्रॉली में भरकर बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार ने गेंहू के साथ ट्रेक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि, गेंहू प्रगति स्वसहायता समूह के संचालक का है। वहीं पुलिस ने प्रगति स्वसहायता समूह के संचालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने की बात कही है।