बैतूल। बांसमेर गांव में भूकंप का कंपन महसूस किया गया है। अचानक जमीन हिली, बर्तन गिर गए, कच्ची दीवारों में दरार आ गई। लोग दहशत में बाहर की ओर भागे। प्रशासनिक टीम पहुंच गई है।
जिले के बांसमेर गांव में शनिवार दोपहर को घर के बर्तन गिरने और जमीन हिलने से हडकंप मच गया। सारे लोग अपने घरों के बाहर आ गए। खेतों और अन्य जगहों पर काम कर रहे लोगों ने भी भूगर्भीय हलचल महसूस की।
प्रशासन के अधिकारियों को भी भूगर्भीय हलचल महसूस होने की सूचना दी गई। इसके बाद एसडीओ और अन्य राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। उन्होंने ग्रामीण से बात कर उनका डर दूर करने की कोशिश की है।
बैतूल जिले में एक पखवाड़े में भूगर्भीय हलचल का यह दूसरा मामला है। इसके पहले नलखेड़ गांव में भी इसी तरह जमीन में कंपन महसूस किया गया था।