भोपाल। अध्यापक मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे ने कहा है कि अध्यापकों का आंदोलन अब निर्णायक लड़ाई के लिए शुरू हो गया है। हर आने वाले दिन में यह और तेज होता जाएगा। संडे को 50 हजार से ज्यादा संख्या के बाद आमरण अनशन और तालाबंदी शुरू हो गई है। जो अध्यापक संडे को नहीं आ पाए वो सोमवार और मंगलवार को पहुंचने वाले हैं। श्री मराठे ने कहा कि दोगले, गद्दार और चापलूस अध्यापक नेता अकेले पड़ गए हैं।
- 2015 में ही शिक्षा विभाग में संविलियन और पूर्ण छ्टे वॆतन की मांग।
- आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भारत पटेल, प्रान्त प्रमुख शिल्पी शिवान आज ही से आमरण अनशन पर ओर साथियों के साथ बैठे।
- अध्यापकों का ऐतिहासिक जमावड़ा। शाहजहानी पार्क हुआ फुल।
- नारी शक्ति ने भी अपनी उपस्तिथि भारी संख्या में दर्ज कराई।
- उम्मीद से ज्यादा अध्यापक पहुचें।
- आजाद अध्यापक संघ द्वारा आर पार की जंग का एलान।
- शिक्षा विभाग लेकर ही पार्क से उठेंगे अध्यापक।
- हजारों अध्यापको ने पार्क में ही डाला डेरा।
- जो साथी आज नहीं आ पाये वो कल पहुंचे।
- आमरण अनशन वाले साथियों की हिम्मत टूटने ना पाए।