अध्यापकों ने शिवराज के नाम पर भीख मांगी

Bhopal Samachar
उदयगढ़। मामा हो या मामी हो- मांगे हमारी पूरी हो, हम अपना अधिकार मांगते-नहीं किसी से भीख मांगते के नारे लगाते हुए रविवार को उदयगढ़ विकासखण्ड़ के अध्यापकों ने हाथ में कटोरा लेकर रेली निकाली और भीख मांग कर एक हजार तीन सौ तैंतीस रुपए एकत्रित किए। यह राशी  अध्यापक संगठन द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जाएगी।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा के बेनर तले समान कार्य- समान वेतन व शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग को लेकर विकासखण्ड़ से लगाकर राजधानी तक लगातार धरना, भूख हडताल और स्कूल में तालाबंदी व रेली निकाल कर प्रदर्शन की राह पर चल रहे अध्यापकों ने रविवार को पुरे नगर में नारे लगाकर भीख मांगी और सरकार को जमकर कोसा। ब्लाॅक कांगेस अध्यक्ष कमरुभाई अजनार ने शिक्षकों को भीख में 100 रुपए दिए और कहा कि अपना आन्दोलन जारी रखो, सरकार को झुका कर ही दम लेना।

आशीष राठौड़ पंकज बामनिया, प्रहलाद पैकरा, आरपी कनोजिया, आरएस परमार, मडा कनेस, मनीष भावसार, राकेष राठौड़ आदि अध्यापक इस प्रदर्शन का हिस्सा बने।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!