अंदर साहब मीटिंग में, बाहर चली चौथ वसूली |
चितरंगी। खबर आ रही है कि सिंगरौली जिले के सीईओ आस्कृत तिवारी का ड्रायवर उनके अधीनस्थ अधिकारियों से चौथ वसूली करता है। यह वसूली वो सीईओ के नाम पर करता है। बीते रोज जनपद चितरंगी में हुई मीटिंग में उसने वहां आए अधिकारियों ने खुलेआम वसूली की। इस दौरान वो कैमरे में भी कैद हो गया।
ड्रायवर का नाम बालेन्द्र चौबे बताया गया है। आरोपी ने मीटिंग में आए ग्राम पंचायत सचिव एवं सब इंजीनियर्स से वसूली की। उसने यहां आए अधिकारियों एवं सचिव को खुलेआम बताया कि सीईओ साहब ने कितने पैसे मांगे हैं। लोग भी कुछ इस तरह ड्रायवर को पैसे देते चले गए, जैसे यह परंपरा ही हो।