भोपाल। लोकलुभावन और लच्छेदार भाषणबाजी के लिए मशहूर शिवराज सिंह चौहान पर शीघ्र ही व्यवस्था पर चुटीले तानों के लिए प्रख्यात बॉलीवुड कलाकार नाना पाटेकर हमला करते हुए दिखाई देंगे। वो मप्र में होने जा रहे एक बड़े किसान आंदोलन को संबोधित करेंगे।
आम किसान यूनियन के राम इनानिया ने बताया कि किसानों की हक की लड़ाई के लिए नाना पाटेकर को बुलाने के प्रयास किए जा रहे है। दरअसल, किसान यूनियन एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहा है। अभी आंदोलन की तारीख तय नहीं हुई है। आंदोलन की रुपरेखा तय होने के बाद ही नाना पाटेकर से तारीखों को लेकर अंतिम बाचतीत की जाएगी।
वायरस की वजह से फसल खराब
सोयाबीन की फसलों पर एलोमोजेक वायरस के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस वायरस से 7 जिले प्रभावित हैं, इनमें हरदा सहित नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, रायसेन और होशंगाबाद शामिल हैं।
प्रदेश में सामान्य से आठ प्रतिशत कम वर्षा होने के कारण सूखे की स्थिति बन गई है। 19 जिलों में स्थिति ज्यादा खराब है। सूखे के कारण सोयाबीन, धान, कपास, अरहर की फसलें प्रभावित होने की आशंका है। प्रदेश के जिन जिलों में सूखे के हालात बने हैं, इनमें शहडोल, कटनी, अनूपपुर, पन्ना, सीधी, श्योपुर, बालाघाट, छतरपुर, भिंड, मुरैना, सागर, टीकमगढ़, रीवा, दमोह, दतिया और जबलपुर शामिल हैं।