नयी दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों दुनिया भर की मीडिया के टारगेट पर हैं। उनके हर कदम के मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने एक ऐसी हरकत कर डाली कि दुनिया भर की मीडिया उनका मजाक बना रही है। ब्लॉगर्स पोस्ट लिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका यात्रा के दौरान एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है जिसमें उनका कैमरा प्रेम साफ तौर पर दिख रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि जब नरेंद्र मोदी फेसबुक के कार्यालय के बोर्ड पर अपना संदेश लिखकर मीडिया के सामने आए तो मोदी और मीडिया के बीच फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग आ गए। नरेंद्र मोदी ने मार्क जुकरबर्ग को हाथ पकड़कर कैमरे के सामने से हटाया। इस घटना के बाद मार्क जुकरबर्ग काफी असहज दिखे।