जबलपुर। हाईकोर्ट की रोक के बावजूद जाम लगाने वाले पूर्व मंत्री हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के नाम हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों ना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने कलेक्टर एवं एसपी जबलपुर को भी नोटिस जारी कर पूछा है कि बब्बू के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
अवमानना याचिकाकर्ता ने दलील दी थी कि हाईकोर्ट के पूर्व निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पूर्व मंत्री बब्बू ने वोट बैंक को देखते हुए और लोगों को लुभाने के लिए आंदोलन के दौरान मदनमहल चौराहा पर जाम लगा दिया था, जिससे करीब दो घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा। इसके अलावा सत्तापक्ष का होने के कारण कलेक्टर व एसपी ने भी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। जिससे कोर्ट की अवमानना हुई है।
अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस राजेंद्र मेनन व सीबी सिरपुरकर की बैंच ने श्री बब्बू सहित कलेक्टर व एसपी को नोटिस जारी किया है।