रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। बल्देवगढ थाना क्षेत्र मे एक 16 वर्षीय नवालिग लडकी के पेट मे चार माह का गर्भ निकला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लडकी को मेडीकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।
घटना के संबंध मे बल्देवगढ थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम जटेरा निवासी नाबालिग युवती ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि आज से चार माह पूर्व अपने पैत्रिक कुआॅ पर खेत मे गोबर डालने गई थी। गोबर डालने के बाद कुआॅ पर बना कच्चा मकान मे बैठ गई। उसी समय गाॅव के प्रमोद लोधी व रमेश लोधी आये और मेरे शरीर से कपडे उतार कर बारी बारी से बंधक बनाकर बलात्कार करते रहे। जब मैने चिल्लाने की कोशिश की तो मेरा मुहॅ कपडा से दवा दिया और बलात्कार करते रहे।
किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी इस डर के कारण मैने किसी को नही बताया जब मेरे पेट मे दर्द हुआ तो 29 अगस्त को अपनी बडी बहिन को अपने साथ हुये बलात्कार के संबंध मे बताया। पुलिस ने बताया कि लड़की की सूचना पर दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 376.2 छ 455.506. बी 6 लैंगिक बाल संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत मामला दर्ज कर लडकी को मेडीकल परीक्षण के लिये जिला चिकित्सालय भेज कर आरोपियो की तलास प्रारंभ कर दी।