सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय वारासिवनी से 10 किलोमीटर दूर आलेझरी ग्राम के हायर सेकेण्डरी के स्कूल के प्राचार्य विजय बनसोंड के विरूद्ध पुलिस ने अश्लील हरकते एवं छेडछाड करने तथा धमकी देने के आरोप में धारा 354 क, 506, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की है।
वारासिवनी नगर निरीक्षक श्री नरेन्द्र यादव ने बताया की उक्त शाला की आदिवासी विधवा चपरासिन ने कल शिकायत दर्ज कराई थी की प्राचार्य विजय बनसोड ने गत 3-4 सितम्बर को उसके साथ अश्लील हरकते करते हुये शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव डाला तथा उसके द्वारा इनकार किये जाने पर उसे नौकरी से निकालवा देने की धमकी भी दी।
35 वर्षीय विधवा चपरासिन पिछले 2.5 वर्षो से शाला में सफाई एवं बच्चों को पानी पिलाने का कार्य करती है। प्राचार्य द्वारा उसके साथ कि गई इन हरकतों के बारे में उसने अपने ससूर तथा परिजनों को बताया और वारासिवनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। विजय बंसौड पूर्व में कटोरी शाला में पदस्थ था वहां पर भी उसके विरूद्ध इसी तरह की शिकायते की गई थी। प्राचार्य द्वारा विगत 1 वर्षो से विधवा चपरासिन के साथ इस तरह की हरकते की जा रही थी।