भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक विकलांग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 'बेटी बचाओ अभियान' सहित विभिन्न विषयों पर लिखी कविताएं सुनाने की चाहत पूरी न हो पाने पर आग लगाकर जान देने की कोशिश की है। सागर के संभागायुक्त आर. के. माथुर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
सागर जिले के ढाना थाना क्षेत्र निवासी विकलांग छात्र अनुज जैन (22) के अनुसार, वह मुख्यमंत्री चौहान द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से प्रभावित हैं, उसी के चलते उसने कई कविताएं लिखी हैं।
अनुज ने संवाददाताओं को बताया कि वह मुख्यमंत्री चौहान को बेटी बचाओ अभियान, स्वच्छता अभियान आदि पर लिखी अपनी कविताएं सुनाना चाहता था। इसके लिए उसने जिलाधिकारी से मुलाकात की तो उसे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास भेज दिया गया। जहां उसे उपहास का पात्र बनना पड़ा। उसी के बाद उसने सोमवार दोपहर में आग लगा ली।
अनुज को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सागर के संभागायुक्त माथुर ने आईएएनएस से कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुज के उपचार की समुचित व्यवस्था की जाएगी।