नईदिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बीफ की बिक्री पर बैन के बीच भाजपा के एक नेता ने 'बीफ पार्टी' का आयोजन किया है। इसमें मुसलमानों के लिए बीफ और हिंदुओं के लिए शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा है।
जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के बीफ पर बैन लगाने के आदेश को यहां की सत्ता में शामिल भाजपा के ही नेता खुर्शीद अहमद मलिक ने चैलेंज कर दिया है। हाईकोर्ट ने पूरे जम्मू-कश्मीर में बीफ की बिक्री पर बैन को सख्ती से लागू करने के आदेश दिया था।
कोर्ट के इस फैसले को नामंजूर करते हुए दक्षिण कश्मीर इलाके के बीजेपी नेता खुर्शीद अहमद मलिक ने कहा कि वह रविवार को 'बीफ पार्टी' देंगे। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार मलिक ने कहा कि वह हिंदुओं और मुस्लिमों को इस पार्टी में आमंत्रित करेंगे। मलिक के मुताबिक उनकी इस पार्टी से 'सांप्रदायिक सौहार्द' का संदेश जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह पार्टी राज्य के लोगों के बीच धर्मनिरपेक्षता, भाईचारे और सहिष्णुता का संदेश देगी। उनका कहना है कि वे राजनीति से इतर मैं मुस्लिम हूं। मैं अपने धार्मिक विश्वास से कोई समझौता नहीं कर सकता।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के इस फैसले को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माता जा रहा है। घाटी के अलगाववादियों और मुस्लिम नेताओं ने इस फैसले को मुस्लिमों के धार्मिक मामले में हस्तक्षेप करार दिया है।