गिजवार/सीधी। मध्याॅचल बैंक शाखा गिजवार मे बैंक कर्मचारियों ने रैली निकालकर चेयरमैन आर राज सेखरन का पुतला दहन किया गया बताया गया की भारतीय बैक एंव भारत सरकार बीच हुये दसवें बेतन समझौते क कृयन्यवयन के अधिनियम धारा 17 के तहत जारी अधिसूचना एंव माननीय उच्चतम न्ययालय के बेतन संम्बधी निर्णय के परिपेक्ष्य मे भारत सरकार वित्तमंत्रालय द्धारा जारी पत्र दिनाॅक 31.07.15 एंव पत्र दिनाॅक 19.07.15 के अनुसार प्रर्वतक बैकों मे लागू वेतन एंव येरियर्स का भुगतान म0प्र0प्रंबधन द्धारा अगस्त 15 से न किये जाने व कार्यालय सहयको को वर्ष 2010 से स्नातक वेतन बृ़द्धी का भुगतान न करने एंव अन्य सुविधाये जैसे मोबाइल सुविधा कम्यूटर वेतन बृद्ध आदि को लेकर बैक के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हडताल पर है हडताल पर बैठे कर्मचारियो ने कहा की जब तक हमारी मागे पूरी नही होगी ये हडताल जारी रहेगी जिसका जिम्मा चेयर मैन की होगी हडताल मे पं्रमुख रूप से मडवास शाखा प्रबंधक के0 बी0 पाण्डेय टमसार शाखा प्रबंधक के0 के0 त्रिपाठी खडौरा शाखा प्रवधक बी0 के0 दहिया गिजवार सहायक शाखा प्रबंधक प्रमोद राय जमोडी खुर्द सीधी शाखा के कैशियर सुमिति कुमार लालता चैक सीधी के कैशियर सैलेन्द्र कुमार गिजवार शाखा के मैसेन्जर श्यामसुन्दर केवट वा अन्य शाखा मे आये खाता धारक एंव नागरिक उपस्थित थे।