इंदौर। साईंबाबा को लेकर दिए गए अपने बयानों पर विवादों के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने खेद जता दिया है। शंकराचार्य की ओर से उनके वकील ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कहा कि, यदि किसी को ठेस पहुंची है तो खेद व्यक्त करता हूं।
दरसअल, कुछ दिनों पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साईबाबा की पूजा करने का विरोध किया था। जिसके बाद से लंबा विवाद चला और शंकराचार्य के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हालांकि, उनके वकील प्रदीप गुप्ता की ओर से माफी मांगे जाने पर सरस्वती के खिलाफ याचिका दायर करने वाले व्यक्ति ने अपनी अर्जी वापिस ले ली है।