इंदौर। शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) में अब संविदा पर भर्तियां होने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर वित्त विभाग ने 15 अक्टूबर तक अधीक्षण यंत्री और अनुभाग अधिकारी के पद को लेकर आवेदन बुलवाए हैं। इन पदों पर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सेवानिवृत्त व सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों को मौका दिया जाएगा।
विभाग ने इन पदों के लिए दो वर्ष का कार्यकाल रखा है। आवेदक की आयु 63 से ऊपर होना जरूरी है। इन्हें निर्माण और स्टोर संबंधित कार्य सौंपा जाएगा। योजना के अंतर्गत कॉलेजों में होने वाले निर्माण संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर उन्हें अपनी रिपोर्ट विभाग को देना होगी। आवेदन की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर है। कमेटी प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करेगी। इसके बाद चयनित आवेदकों का साक्षात्कार होगा।
ये रहेंगे प्रक्रिया से दूर
विभागीय जांच, आर्थिक अपराध, लोकायुक्त जैसे केस जिन लोगों के खिलाफ चल रहे हैं, उन्हें प्रक्रिया से दूर रखा गया है। इसके बारे में विभाग ने विज्ञापन में भी जिक्र किया है, ताकि भर्ती प्रक्रिया पर विवाद खड़ा न हो सके।