भोपाल। जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों से लेकर सरपंच तक दो अक्टूबर गांधी जयंती पर राजधानी में आंदोलन करने जा रहे हैं। इसके लिए आज विधायक विश्रामगृह में कोर कमेटी की बैठक हुई।
रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ की अध्यक्षता वाली पंचायत प्रतिनिधियों की कोर कमेटी की बैठक में कई सदस्य शामिल हुए। कोर कमेटी ने जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और गांवों के सरपंच-पंच तक की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष व जनपद पंचायत अध्यक्षों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ संयुक्त खाते हों, सांसद, विधायकों की तरह वेतन व पेंशन की पात्रता हो, पंचों को प्रति बैठक 500 रुपए दिए जाएं, जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रोटोकॉल में महापौर के ऊपर रखा जाए सहित कई मांगें हैं। इन मांगों को लेकर दो अक्टूबर को प्रदेशभर के जिला-जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि भोपाल में एकत्रित होकर घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन कर शासन तक अपनी मांगों को पहुंचाएंगे।